Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Feb, 2025 08:46 AM
![electrician died while laying wire on electric pole](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_45_409248781mathura-ll.jpg)
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां कृषि मंडी चौराहे के पास नर्सी विहार फीडर पर नई बिजली लाइन के लिए तार बिछाते समय एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। बिजली विभाग के इंजीनियर सुरेश चंद्र रावत के अनुसार, मृतक...
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां कृषि मंडी चौराहे के पास नर्सी विहार फीडर पर नई बिजली लाइन के लिए तार बिछाते समय एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। बिजली विभाग के इंजीनियर सुरेश चंद्र रावत के अनुसार, मृतक इलेक्ट्रीशियन अपने साथी मजदूरों के साथ बिजली के खंभे पर तार बिछा रहा था, तभी अचानक वह बेहोश होकर खंभे पर लटक गया। साथी मजदूरों ने उसे रस्सी की मदद से नीचे उतारा और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया
रावत ने बताया कि यह नई बिजली लाइन थी और उसमें करंट नहीं था, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि मजदूर की मौत हार्ट अटैक से हुई हो। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
मृतक के परिवार को दे दी गई है सूचना
हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो राजस्थान के डीग जिले के संतरूक गांव का निवासी था। बिजली विभाग अब यह जांच कर रहा है कि कहीं कोई अन्य तकनीकी कारण तो नहीं था। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और मुआवजे के बारे में भी विचार किया जा रहा है।