Barabanki News: शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया शख्स, फिर जो हुआ जानकर हैरान हो गए सब

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Nov, 2024 11:10 AM

barabanki news a drunk man stood on the track and a train passed over him

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शराब के नशे में एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि शख्स नशे का आदी था। दीपावली की रात उसने दोस्तों के साथ बैठकर काफी शराब पी, इसके बाद वह रेलवे ट्रैक की ओर जाने लगा।...

Barabanki News: (अर्जुन सिंह) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शराब के नशे में एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि शख्स नशे का आदी था। दीपावली की रात उसने दोस्तों के साथ बैठकर काफी शराब पी, इसके बाद वह रेलवे ट्रैक की ओर जाने लगा। शख्स को रेलवे ट्रैक की तरफ जाता देख दोस्तों ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह रुका नहीं और रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ा हो गया। कुछ ही देर बाद आई ट्रेन शख्स के ऊपर से गुजर गई। पास में रेलवे ट्रैक का बैरियर होने से गेटमैन को घटना की जानकारी हो गई। जिसके बाद गेटमैन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

शराब के नशे में ट्रैक पर खड़ा हुआ शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा निवासी 45 वर्षीय बब्लू ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है। लोगों ने बताया कि बबलू ने गुरुवार दीपावली की रात अपने दोस्तों के साथ शराब पी, जब उसे काफी नशा हो गया तो वह दोस्तों के पास से उठकर पास से गुजरे रेलवे ट्रैक की ओर जाने लगा। जब बबलू ज्यादा आगे बढ़ गया तो दोस्तों ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह रुका नहीं उसके दोस्त कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह रेलवे ट्रैक पर जाकर खड़ा हो गया। कुछ ही देर बाद वहां से गुजरी ट्रेन की चपेट में वह आ गया। शोरगुल सुनकर पास में स्थित बैरियर के गेटमैन को घटना की जानकारी हुई। गेटमैन ने घायल बबलू को स्थानीय सीएचसी पर भेजा और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बबलू ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!