छत पर खड़ी देख रही थी बारात… तभी गूंजा मौत का शोर! तेज DJ ने ली 14 साल की मासूम की जान—शादी की खुशियां पल में मातम में बदली

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Dec, 2025 02:57 PM

muzaffarnagar 14 year old student suffers heart attack due to loud dj music

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र के गांव अहरोड़ा में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह के दौरान तेज आवाज वाले डीजे की वजह से नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा राशि की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के...

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ क्षेत्र के गांव अहरोड़ा में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह के दौरान तेज आवाज वाले डीजे की वजह से नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा राशि की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

छत पर खड़े होकर देख रही थी बारात, तेज डीजे बना मौत की वजह
गांव निवासी नीशू की बेटी राशि अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ घर की छत पर खड़े होकर बारात की चढ़त देख रही थी। गांव के जोनी वाल्मीकि की बेटी की शादी थी। बारात में दो तेज आवाज वाले डीजे, बैंड-बाजा और ढोल शामिल थे। डीजे की आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां कांप रही थीं और लोगों को आपस में बातचीत करने में भी परेशानी हो रही थी।

अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही देर में राशि को बेचैनी महसूस होने लगी। उसकी सांसें तेज चलने लगीं और वह घबराने लगी। शुरुआत में परिजनों ने इसे मामूली परेशानी समझा, लेकिन जब हालत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे खतौली के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही राशि की मौत हो गई। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है।

परिवार में कोहराम, गांव में शोक का माहौल
बेटी की मौत के बाद पिता नीशू और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार और रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं गांव वालों का आरोप है कि शादी में डीजे की आवाज बहुत तेज थी और कई लोगों ने आयोजकों से आवाज कम करने की गुजारिश भी की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में डीजे की आवाज की सीमा तय की जाए और नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और किसी और मासूम की जान न जाए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!