Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Dec, 2025 03:02 PM

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने नए साल से पहले शराब पीने वालों को तोहफा दिया है। दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में चार दिन शराब...
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने नए साल से पहले शराब पीने वालों को तोहफा दिया है। दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में चार दिन शराब की दुकानें एक घंटे अधिक खुली रहेंगी। इन दिनों दुकानों को रात 10 बजे की बजाय रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
देख लें तारीखें...
यह व्यवस्था 24, 25, 30 और 31 दिसंबर को लागू होगी। क्रिसमस और नए साल के मौके पर बढ़ी हुई मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
क्यों किया समय में बदलाव
आबकारी विभाग के अनुसार, क्रिसमस के कारण 24 और 25 दिसंबर को, जबकि नव वर्ष की पूर्व संध्या के चलते 30 और 31 दिसंबर को दुकानों के बंद होने का समय बढ़ाया गया है। यह फैसला प्रदेश की मॉडल शॉप्स पर लागू होगा। वहीं, प्रीमियम शराब दुकानों को पहले से ही रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति है। इससे पहले भी खास मौकों पर दुकानों के समय में बदलाव किया जा चुका है।