Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Mar, 2025 06:43 AM

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला का पैर फिसलने के कारण वह पटरी पर गिर गई और ट्रेन के पहिए की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। अब इस घटना का...
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला का पैर फिसलने के कारण वह पटरी पर गिर गई और ट्रेन के पहिए की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सिराथू रेलवे स्टेशन पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव की रहने वाली शोभा देवी (35) के साथ हुआ। वह अपने पति विजय कुमार और 2 बच्चों के साथ दिल्ली जा रही थीं। मंगलवार रात लगभग 9:55 बजे रीवा एक्सप्रेस सिराथू रेलवे स्टेशन पर रुकी। विजय कुमार ने पहले अपने बच्चों को ट्रेन में चढ़ाया, फिर पत्नी को चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने के कारण महिला ट्रेन में चढ़ नहीं सकी और इसी बीच ट्रेन चल पड़ी।
ट्रेन में चढ़ते वक्त नीचे गिरने से महिला के दोनों पैर कटे
बताया जा रहा है कि घबराई हुई शोभा देवी ने फिर से ट्रेन पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह संतुलन खो बैठीं और गिर गईं। ट्रेन के पहियों के नीचे आने से उनके दोनों पैर कट गए और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद यात्रियों ने तुरंत चेन खींच कर ट्रेन को रोका।
सिराथू GRP मौके पर पहुंची और घायल महिला को भेजा अस्पताल
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिराथू जीआरपी मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भेजा। पहले सिराथू सीएचसी में प्राथमिक इलाज किया गया, फिर उसे जिला अस्पताल और बाद में गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। सिराथू जीआरपी के अधिकारी सौरभ कुमार तिवारी ने बताया कि महिला के दोनों पैर कट चुके थे, और उसे तुरंत इलाज के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रेन में चढ़ने के दौरान लापरवाही और घबराहट के कारण हुआ, जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं।