Edited By Imran,Updated: 04 Aug, 2025 04:13 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण एक CCTV फुटेज हो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक युवक ने मुस्लिम महिला के साथ बेहद शर्मनाक और अश्लील हरकत की है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका जीता-जागता उदाहरण एक CCTV फुटेज हो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक युवक ने मुस्लिम महिला के साथ बेहद शर्मनाक और अश्लील हरकत की है।
आपको बता दें कि यह मामला जिले के नागफनी थाना क्षेत्र का है, रविवार को वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुर्का पहने महिला सड़क किनारे चल रही थी, तभी एक युवक अचानक पीछे से आया और उसे पकड़ लिया। जबरन बाहों में पकड़कर उसके निजी अंगों को छूकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नागफनी थाना पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। एक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे में उसकी फोटो मिल गई है। फोटो से उसकी पहचान करवाई जा रही है, बहुत जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।