दिल दहला देने वाली वारदात: बेटों संग पिता ने गंगा में लगाई छलांग, बच्चे लापता

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Aug, 2025 06:02 PM

heartbreaking incident father jumped into ganga with his sons

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर मुस्तफाबाद गांव में पारिवारिक विवाद एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। सोमवार दोपहर पत्नी से बहस के बाद एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर मुस्तफाबाद गांव में पारिवारिक विवाद एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया। सोमवार दोपहर पत्नी से बहस के बाद एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीणों की मदद से पिता को तो बचा लिया गया, लेकिन दोनों बच्चों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

बैंक की किस्त को लेकर हुआ था झगड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय दुर्गा सोनकर का अपनी पत्नी से बैंक की किस्त जमा करने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर वह अपने दो बेटों — शुभम (8) और आशीष (5) — को लेकर रिंग रोड स्थित गंगा पुल पर पहुंच गया और देखते ही देखते बच्चों के साथ गंगा में कूद गया।

स्थानीयों ने दिखाई हिम्मत, लेकिन बच्चे लापता
तीनों के कूदने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ साहसी ग्रामीण नाव लेकर मौके पर पहुंचे और दुर्गा को किसी तरह बाहर निकाल लिया। हालांकि दोनों बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए और उनका कोई पता नहीं चल सका।

NDRF टीम राहत कार्य में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की। टीम नाव और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है। गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, लोग पिता के इस कदम की कड़ी निंदा कर रहे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!