Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 07:01 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के मशहूर रमाडा होटल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला चालक से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने की वजह से कार होटल के अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना का...
Bareilly News (मोहम्मद जावेद खान): उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के मशहूर रमाडा होटल में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला चालक से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने की वजह से कार होटल के अंदर जा घुसी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या हुआ था हादसे के वक्त?
यह पूरा मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है, जहां गांधी उद्यान के पास स्थित रमाडा होटल में बीते रविवार रात एक महिला अधिवक्ता डिनर करने पहुंची थीं। डिनर के बाद जब वह होटल से निकलने लगीं तो कार को बाहर निकालते समय गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार तेज रफ्तार में बैक गियर में चलती हुई कांच की दीवार तोड़कर होटल के अंदर रिसेप्शन एरिया तक जा पहुंची।
वीडियो में क्या नजर आया?
घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की कार अचानक तेज रफ्तार से पीछे की ओर चलती है और कांच की दीवार को तोड़ती हुई होटल के अंदर घुस जाती है। इस दौरान वहां मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आते हैं। गनीमत यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
घटना के बाद मचा हड़कंप
कार होटल के रिसेप्शन एरिया तक पहुंच गई, जिससे होटल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर सब सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
पुलिस पहुंची, मामला आपसी समझौते से सुलझा
घटना की सूचना मिलते ही थाना बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, होटल प्रबंधन और महिला चालक के बीच आपसी समझौता हो जाने के कारण पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की।
होटल मालिक का बयान
होटल के मालिक सौरभ मल्होत्रा ने इस घटना को एक दुर्भाग्यपूर्ण गलती बताया। उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर नहीं हुआ, महिला चालक से गलती से एक्सीलेटर दब गया।
CCTV फुटेज की जांच जारी
फिलहाल, पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर किसने वायरल किया।