Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jul, 2025 02:06 PM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक दिल को हिला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 6वीं क्लास के छात्र ने अपनी शिक्षक द्वारा चेन जब्त किए जाने और उसकी शिकायत के बाद घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक दिल को हिला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 6वीं क्लास के छात्र ने अपनी शिक्षक द्वारा चेन जब्त किए जाने और उसकी शिकायत के बाद घर आकर फांसी लगाकर जान दे दी है। इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर कॉलोनी में रहने वाले ऋषि शर्मा का बेटा स्वास्तिक (11 साल) श्रीमुनि इंटर कालेज में 6वीं क्लास का छात्र था। ऋषि नमकीन बनाने वाली कंपनी में ट्रेडिंग का काम करता है, जबकि उनकी पत्नी पूजा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। स्वास्तिक उनकी एकलौती बेटा था।
घटना के पीछे का कारण?
बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को जब स्वास्तिक स्कूल से घर लौट रहा था, तो उसकी शिक्षक ने शिकायत की कि उसने चांदी की चेन पहनी हुई है। शिक्षक ने बताया कि स्वास्तिक ने उस चेन को निकालकर घुम रहा था। स्कूल में बच्चों ने उसकी चेन देखकर शिकायत की थी, इसलिए शिक्षिका ने उसकी चेन जब्त कर ली। जब स्वास्तिक घर पहुंचा, तो उसकी मां के आने पर वह चेन वापस करने की बात करने वाली थी।
क्या हुआ दिन में?
दादी के मुताबिक, स्वास्तिक स्कूल से लौटने के बाद घर आया और अपने ड्रेस उतारकर खाना खाने के लिए कमरे में गया। पर, घंटे भर बाद जब उसकी दादी ने देखा कि वह नहीं आया है, तो वह उसके कमरे में गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब गेट खोला गया तो स्वास्तिक का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
परिवार और पुलिस का बयान
परिजन उसे तुरंत ही निजी अस्पताल और फिर हैलट अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि यदि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे का मन था चेन पहनने का
पिता ऋषि शर्मा बताते हैं कि उनका बेटा कई दिनों से सफेद चेन पहनने की जिद कर रहा था। उन्हें पता है कि 27 मई को उनके बेटे का जन्मदिन था, तभी उन्होंने उसे उसकी इच्छा पूरी करने के लिए चांदी की चेन गिफ्ट में दी थी। जब स्वास्तिक ने फांसी लगाई, उस समय उसके पिता काम के सिलसिले में इटावा में थे। उन्हें तुरंत ही घर लौटकर घटना का पता चला।वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर, मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में इस घटना से गहरा दुख है।