सुभासपा की अगुवाई वाले 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' में शामिल होने पर आप सहमत : राजभर

Edited By Ajay kumar,Updated: 01 Aug, 2020 05:33 PM

you agree to join subhaspa s  partnership sankalp morcha  rajbhar

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने कहा है कि उसकी अगुवाई वाले ''भागीदारी संकल्प मोर्चा'' में आम आदमी पार्टी (आप) ने शामिल होने की सहमति दे दी है।

बलिया: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने कहा है कि उसकी अगुवाई वाले 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' में आम आदमी पार्टी (आप) ने शामिल होने की सहमति दे दी है। सुभासपा के प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने शनिवार को बताया कि आप ने उत्तर प्रदेश में सुभासपा की अगुवाई वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने पर अपनी रजामंदी दे दी है।

उन्होंने बताया शुक्रवार रात वह आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह से लखनऊ के राज्य विशिष्ट अतिथि गृह में मिले थे। राजभर ने दावा किया है कि तकरीबन दो घंटे तक चली इस मुलाकात में संजय सिंह ने आप के भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होने पर सहमति दी है । उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात होगी तथा इस गठबंधन का दिल्ली में ही औपचारिक रूप से ऐलान होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार ने आम जनता के साथ छलावा किया है । दोनों दल भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर एक साथ आकर संघर्ष का बिगुल फूकेंगे। ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि दोनों दलों में बातचीत को लेकर शुक्रवार को आप नेता संजय सिंह ने पहल की और उनकी फोन पर बातचीत हुई। लखनऊ से बाहर बलिया में रहने के कारण उन्होंने अपने पुत्र एवं दल के प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर को बातचीत के लिये भेजा।

मप्रकाश राजभर ने बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बड़ी रैली होगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिये यह प्रयास किया जा रहा है कि समान विचारधारा के सभी दलों को एक मंच पर लाया जाय। उन्होंने दावा किया कि भागीदारी संकल्प मोर्चा में फिलहाल आठ दल हैं ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!