केवल स्कूली पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए शिक्षाः योगी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Feb, 2020 11:04 AM

yogi says education should not be limited to only school

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सर्वांगीण विकास के लिये छात्र छात्राओं को केवल स्कूली पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। योगी ने शुक्रवार को यहां एसवीएम पब्लिक स्कूल में महन्त अवेद्यनाथ जी महराज स्मृति सभागार का लोकार्पण...

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सर्वांगीण विकास के लिये छात्र छात्राओं को केवल स्कूली पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। योगी ने शुक्रवार को यहां एसवीएम पब्लिक स्कूल में महन्त अवेद्यनाथ जी महराज स्मृति सभागार का लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि पर्व के दिन छुट्टी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक ऊर्जा को बाधित करती है। राज्य सरकार ने महापुरुषों की जयन्ती आदि पर होने वाले अवकाश को समाप्त किया गया। इन महत्वपूर्ण दिवसों पर सम्बन्धित महापुरुष के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दिए जाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल स्कूली पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। छात्र-छात्राओं को अन्य विषयों की भी पूरी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्षेत्र पूर्व में मानीराम विधानसभा के नाम जाना जाता था, जहां से ब्रम्हलीन महन्त अवेद्यनाथ जी पांच बार विधायक तथा गोरखपुर के चार बार सांसद भी रहे। उनके नाम से सभागार बनाना उनके प्रति श्रद्धांजलि है। इस क्षेत्र में कई विद्यालय खुल गये है, यह सभी विद्यालय एक-दूसरे से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे।

उन्होंने कहा कि परिस्थिति से डर कर पलायन नहीं करना चाहिए। बल्कि परिस्थितियों का सामना कर आगे बढ़ना चाहिए और अवसर का लाभ उठाना चाहिए। दुनिया बहुत विराट है, इसमें अपनी जगह बनाना एक चुनौती है। डिग्री प्राप्त करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है लेकिन देश व समाज के लिए भी कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीक से दूर न हों, बल्कि उसे अपने जीवन का हिस्सा बनायें। योगी ने पीपीगंज में निर्माणाधीन महन्त अवेद्यनाथ जी महराज स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता को देखा और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिये। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!