लोकसभा चुनाव 2024: महिला सम्मान की बात जुबानी, उत्तर प्रदेश में 7 वें चरण में दिए सिर्फ 7 फीसदी टिकट

Edited By Ajay kumar,Updated: 24 May, 2024 05:31 PM

women s respect is spoken in words 7 percent tickets given in 7th phase in up

हर परिवार की एक महिला के खाते में लाख रुपए का कांग्रेस का वादा हो या भाजपा की नारी शक्ति के सम्मान की बात मगर लोकसभा चुनाव में टिकट देने के मामले में लगभग हर राजनीतिक दल महिलाओं के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। यही कारण है कि सातवें चरण के चुनाव में...

यूपी डेस्कः हर परिवार की एक महिला के खाते में लाख रुपए का कांग्रेस का वादा हो या भाजपा की नारी शक्ति के सम्मान की बात मगर लोकसभा चुनाव में टिकट देने के मामले में लगभग हर राजनीतिक दल महिलाओं के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं। यही कारण है कि सातवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश में सिर्फ सात फीसदी महिलाओं को टिकट दिए गए हैं।

PunjabKesari

इतनी कम संख्या में महिलाओं को चुनाव लड़ाना पुरुषवादी मानसिकता हुई उजागर
उत्तर प्रदेश इलैक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डैडॅमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले सभी 144 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है जिसमें पाया गया कि कुल दस महिला उम्मीदवारों को विभिन्न दलों ने टिकट से नवाजा है जो अब तक के चुनाव में सबसे कम है। भारत में 33 प्रतिशत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी के लिए कानून पारित हुआ है। ऐसे में इतनी कम संख्या में महिलाओं को चुनाव लड़ा कर कहीं न कहीं हम पुरुषवादी मानसिकता को दिखाना चाहते हैं। चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर के अलावा महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदोली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोट डाले जाएंगे। 

PunjabKesari

21 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले 
144 में से 36 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं जबकि 21 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है जिसमें बहुजन समाज पार्टी के 13 में से पांच, भारतीय जनता पार्टी के 10 में से तीन, समाजवादी पार्टी के नौ में से सात और कांग्रेस के चार में से दो उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपराधिक मामले घोषित किए हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!