Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Apr, 2025 06:28 PM

यूपी के गोरखपुर जिले से पत्नी की बेवफाई का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां की एक लड़की ने शादी के बाद से ही अपने पति से दूरी बना ली थी.....
गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर जिले से पत्नी की बेवफाई का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां की एक लड़की ने शादी के बाद से ही अपने पति से दूरी बना ली थी। घरवालों द्वारा इसकी वजह पूछने पर उसने अपने पति को नामर्द बता दिया। जिसके बाद पति ने भी अपनी मेडिकल जांच करवाकर रिपोर्ट सबके सामने रख दी। रिपोर्ट देखने के बाद घरवालों के सामने पत्नी की बेवफाई की पोल खुल गई।
पति की रिपोर्ट आई नॉर्मल
देवरिया निवासी एक युवक की शादी को अभी मात्र 45 दिन ही हुए थे कि उसकी पत्नी ने साथ रहने से मना कर दिया। पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति नामर्द है। खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित करने के लिए शख्स ने अपना मेडिकल करवाया। रिपोर्ट में शख्स नॉर्मल निकला। फिर भी पत्नी साथ रहने को तैयार नहीं थी।
प्रेमी संग जाना चाहती थी पत्नी
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि युवक की पत्नी का शादी से पहले किसी से अफेयर था। वह उसी के साथ रहना चाहती थी। उसके परिजनों ने उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी थी।