वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, सात घायल समेत 2 की मौत

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Mar, 2021 05:35 PM

violent road accident on varanasi lucknow highway seven injured and 2 killed

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक अतुल अंजान त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक विवाह समारोह में शामिल होने...

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक अतुल अंजान त्रिपाठी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक विवाह समारोह में शामिल होने संभल से वाराणसी जा रहे लोगों की कार वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर खरहर गांव के नजदीक बुधवार देर रात सामने से आ रहे एक ट्रक से टक्करा गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गब्बर (40) और एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में घायल बाकी लोगों की हालत गंभीर होने के मद्देनजर उन्हें प्रयागराज भर्ती कराने को कहा गया है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!