Edited By Imran,Updated: 21 Apr, 2022 12:27 PM

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक काम करने के लिए पैसे मांगते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने चेक लेने के लिए कहा तो आरोपी लेखपाल बोला कि रिश्वत चेक में नहीं बल्कि कैश में जाती है। इतना ही नहीं...
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक काम करने के लिए पैसे मांगते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने चेक लेने के लिए कहा तो आरोपी लेखपाल बोला कि रिश्वत चेक में नहीं बल्कि कैश में जाती है। इतना ही नहीं वीडियो में पैसा एडीएम तक पहुंचाने का जिक्र भी किया गया।
रिश्वत मांगने वाला व्यक्ति लेखपाल बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, उसके खिलाफ सीपरी बाजार थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।