Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jun, 2023 09:03 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जहां कई इलाकों में हल्की और कई में भारी बारिश हो रही है। जिससे मई और जून महीने में पड़ी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। कल यानी रविवार को भी ज्यादातर इलाकों में...
UP Weather Update (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जहां कई इलाकों में हल्की और कई में भारी बारिश हो रही है। जिससे मई और जून महीने में पड़ी भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। कल यानी रविवार को भी ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। बिजनौर में सबसे ज़्यादा 205 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे ताममान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज सोमवार को भी बुंदेलखंड समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून आने के बाद प्रदेश में शुरू हुई बारिश का सिलसिला अभी अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। बारिश की वजह से लोगों को तपती और झुलसती गर्मी से राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस फुरसतगंज में रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी लखनऊ में ये 38.0 के आसपास रहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0 बाराबंकी की रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ेंः Crime News: दहेज के लिए पति करता है शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित, पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आज 26 जून की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज, चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान दक्षिण हिस्से और उत्तराखंड से सटे तराई बेल्ट के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कल यानी 27 जून को भी प्रदेश के दक्षिणी हिस्से इलाकों में मौसम एक्टिव रहेगा और दूसरे हिस्सों में हल्की बारिश होगी। इसके बाद 28 और 29 जून को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।