Edited By Umakant yadav,Updated: 07 Jul, 2020 06:06 PM

जिले के थाना चांदा क्षेत्र के रामपुर ग्राम में सोमवार रात भारी वर्षा के दौरान छप्पर के नीचे सो रहे दंपति के ऊपर आम का पेड़ गिर जाने से मौत हो गई। वहीं घटना से परिवार में मातम पसर गया है।
सुलतानपुर: जिले के थाना चांदा क्षेत्र के रामपुर ग्राम में सोमवार रात भारी वर्षा के दौरान छप्पर के नीचे सो रहे दंपति के ऊपर आम का पेड़ गिर जाने से मौत हो गई। वहीं घटना से परिवार में मातम पसर गया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग दो बजे भारी बारिश के दौरान छप्पर पर आम का पेड़ गिर जाने से रामचरण गौतम (45) व उनकी पत्नी (43) की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल चांदा चन्द्रभान यादव व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाल यादव ने बताया कि सरकारी सहायता के अंतर्गत मृतक के परिजनों को लगभग आठ लाख रुपये दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।