Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Feb, 2021 06:30 PM

यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने 6 से 8 कक्षा तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव भेजा है, कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का भी प्रस्ताव है। ऐसे में मंजुरी मिलने पर 15 फरवरी से स्कूल खुल सकते हैं। घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे...
लखनऊ: यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने 6 से 8 कक्षा तक के स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है, कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को 1 मार्च से खोलने का भी प्रस्ताव पास हो गया है। ऐसे में मंजुरी मिलने पर 10 फरवरी से स्कूल खुलेंगे। घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे अब अपने बैग को तैयार कर लें। 10 फरवरी को स्कूल खुल जाने पर क्लास रूम में पढ़ाई करनी पड़ेगी। साथ ही बच्चों और शिक्षकों को स्कूल में कोविड नियमों का पालन करना होगा।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने का प्रस्ताव सीएम योगी की मंजूरी के लिए भेजा था। पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को स्कूल खोलने का निर्देश दिया था। सीएम योगी ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 6 से 8 क्लास तक की पढ़ाई फिर शुरू कराने पर विचार करने को कहा था।