Edited By Prashant Tiwari,Updated: 13 Jan, 2023 04:54 PM
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक खंड की दो और स्नातक खंड की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में BJP की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी अपना पूरी ताकत लगाएगी।
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक खंड की दो और स्नातक खंड की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में BJP की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी अपना पूरी ताकत लगाएगी। वर्तमान में पार्टी ने कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र, कानपुर स्नातक क्षेत्र और झांसी प्रयागराज शिक्षक क्षेत्र के चुनाव से जुड़े जिलों के विधायकों, सांसदों और प्रभावशाली नेताओं की बैठक 14 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय पर बुलाई है।
पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई बड़ी बैठक
उत्तर प्रदेश BJP ने शिक्षक खंड की दो व स्नातक खंड की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में अपनी रणनीति तय करने के लिए लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी ने कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र, कानपुर स्नातक क्षेत्र और झांसी प्रयागराज शिक्षक क्षेत्र के चुनाव से जुड़े जिलों के विधायकों, सांसदों और प्रभावशाली नेताओं को बुलाया है। इस बैठक को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक को संबोधित करेंगे।
वर्तमान में 5 में से 3 सीट पर है BJP का कब्जा
वर्तमान में विधान परिषद की जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है। उनमें से तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है। जबकि दो सीटों पर निर्दलीय काबीज हैं। पार्टी ने चुनाव में सभी पांच सीटों पर कब्जा जमाने का लक्ष्य रखा है। विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी की ओर से मतदाता बनाए गए हैं। साथ ही प्रत्याशियों के स्तर से भी अपने स्तर पर अलग मतदाता बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें... UP के गाजीपुर में अपने दूसरे कार्यकाल की पहली राजनीतिक सभा करेंगे J P नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने के बाद J P नड्डा अपने पहले राजनीतिक कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से करेंगे। बता दे कि 16 व 17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति