Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 29 Jul, 2021 02:03 PM

ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में…भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन
लखनऊः ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में…भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत के लखनऊ बॉर्डर की दिल्ली की तरह घेराबंदी के ऐलान के बाद एक कार्टून जमकर सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है। जिसमें बीजेपी की ओर से ये कैप्शन भी दिया गया।
बता दें कि भाकियू नेता राकेश टिकैत ने तीनों कृषि बिलों की वापसी न होने पर 15 अगस्त को दिल्ली की तरह लखनऊ को घेरने का ऐलान किया है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स शेयर हो रहे हैं। जिस कार्टून को बीजेपी ने पोस्ट किया है, उसमें यूपी के बाहुबली नेता राकेश टिकैत को चेताते नजर आ रहे हैं. इसमें यह दिखाया गया है कि अगर लखनऊ जा रहे हो तो संभल कर जाना क्योंकि वहां योगी बैठे हुए हैं। वे बक्कल तार देते हैं और पोस्टर भी लगवा देते हैं।