Unnao News: कहां से आया इतना पैसा? बिस्तर पर नोटों की गड्डियां और थानेदार के परिवार की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jun, 2023 11:14 AM

unnao news selfie of thanedar s family with wads of notes goes viral

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां  जिले में एक पुलिस अधिकारी के परिवार द्वारा नोटों के बंडलों के साथ ली गई सेल्फी ने हंगामा मचा दिया है। पुलिस अधिकारी की पत्नी और...

(विशाल चौहान)Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां  जिले में एक पुलिस अधिकारी के परिवार द्वारा नोटों के बंडलों के साथ ली गई सेल्फी ने हंगामा मचा दिया है। पुलिस अधिकारी की पत्नी और बच्चों द्वारा ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू की गई है, जिसमें वे 500 रुपए के नोटों के बंडलों के साथ पोज देते नजर आ रहे थे। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी की पत्नी और दो बच्चे 14 लाख रुपए की नकदी के बड़े ढेर के साथ एक बिस्तर पर बैठे हुए हैं। जैसे ही नोटों के बंडलों के साथ अधिकारी की फोटो वायरल हुई, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तुरंत मामले की जांच के आदेश दिए। थाना प्रभारी रहे रमेश चंद्र सहनी का तबादला पुलिस लाइन कर दिया गया है। हालांकि, साहनी ने अपना बचाव किया है और कहा है कि तस्वीर 14 नवंबर, 2021 को ली गई थी, जब उन्होंने एक पारिवारिक संपत्ति बेची थी।

PunjabKesari

आपको बता दें कि घटना की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक स्टेशन हाउस ऑफिसर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें पुलिसकर्मी की पत्नी और उसके बच्चों को नोटों के बंडलों के साथ दिखाया गया है। हमने मामले का संज्ञान लिया है और पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!