Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 13 Jun, 2021 03:08 PM

उत्तर प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सियासत की गाड़ी फास्ट स्पीड में चल रही है। वहीं आंतरिक कलह को झेल रही भारतीय जनता पार्टी
मथुराः उत्तर प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सियासत की गाड़ी फास्ट स्पीड में चल रही है। वहीं आंतरिक कलह को झेल रही भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। इसी क्रम में पार्टी ने शनिवार को पश्चिमी यूपी के पार्टी पदाधिकारियों संग वृंदावन के केशवधाम में बैठक की। बैठक में पार्टी का फोकस भी विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बेहतर करना रहा। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के यूपी महासचिव सुनील बंसल ने की।
बता दें कि बैठक के दौरान बंसल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक अनुकूल माहौल बनाने के लिए तैयार करने पर जोर दिया। सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान, पार्टी के नेताओं ने महामारी से निपटने में सरकार की कुछ कथित चूक को लेकर लोगों के बीच कथित नाराजगी को शांत करने के लिए सक्रिय कदम उठाने का फैसला किया है।