सहारनपुर में भीम आर्मी के प्रवक्ता के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Aug, 2019 06:33 PM

treason case filed against bhima army spokesperson in saharanpur

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आप्पतिजनक एवं भडकाऊ बयान पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलित संगठन भीम आर्मी के प्रवक्ता मंजीत नोटियाल के खिलाफ बुधवार को बेहट थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है...

सहारनपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आप्पतिजनक एवं भडकाऊ बयान पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दलित संगठन भीम आर्मी के प्रवक्ता मंजीत नोटियाल के खिलाफ बुधवार को बेहट थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) विनीत भटनागर ने बताया कि नोटियाल ने आपत्तिजनक और भडकाऊ बयान देते हुए धमकी दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंदिरा गांधी का क्या हश्र हुआ था, वो ध्यान में रखना चाहिए था। भीम आर्मी ने दिल्ली में विकास प्राधिकरण द्वारा 600 साल पुराने संत रविदास मंदिर को तोड़ने के विरोध में इस तरह की बयानबाजी की।

भीम आर्मी नेताओं ने कहा कि यदि 21 अगस्त से पहले रविदास की मूर्ति को उसी स्थान पर स्थापित नहीं किया गया तो भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता दिल्ली की ओर कूच करेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। भीम आर्मी के नेता द्वारा इस तरह के बयान पर एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार और डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने एसएसपी सहारनपुर दिनेश कुमार को इस संबंध में नोटियाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारर्वाई किए जाने के निर्देश दिए थे।

भटनागर ने बताया कि बेहट कोतवाली में मंजीत नोटियाल के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है। भीम आर्मी ने इसी मामले को लेकर सहारनपुर में प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई भीम आर्मी के महासचिव कमल वालिया ने की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!