UP के रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा: पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित
Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Dec, 2023 12:11 PM

Rampur News: लखनऊ दिल्ली रेलमार्ग पर रामपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार की रात एक मालगाड़ी के 2 वैगन बेपटरी हो गई। जिससे अतिव्यस्त रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया.....
Rampur News: लखनऊ दिल्ली रेलमार्ग पर रामपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार की रात एक मालगाड़ी के 2 वैगन बेपटरी हो गई। जिससे अतिव्यस्त रेलमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने बेपटरी डिब्बों को हटाने का काम शुरु किया। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रास्ते में रूकी कई ट्रेनें
रेलवे सूत्रों ने अम्बाला से रुद्रपुर जा रही मालगाड़ी के 2 डिब्बे रामपुर रेलवे स्टेशन पार करते ही लाइन बदलने के दौरान पटरी से उतर गए। इस हादसे से रामपुर की ओर आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हो गईं। सूचना पर रेलवे के अधिकारी और तकनीशियनों की टीम मौके पर पहुंची और बेपटरी डिब्बों को हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया गया। इससे दिल्ली लखनऊ रेलवे ट्रैक बाधित हो गया और रास्ते में कई ट्रेनें रोकी गई।
ये भी पढ़ें....
- साइबर ठगों के हौसले बुलंद: नोएडा में साइबर जालसाजों के निशाने पर आम लोग, अलग-अलग मामलों में लाखों रुपए की ठगी
- अखिल भारत हिन्दू महासभा 6 दिसंबर को करेंगे रामजन्म भूमि के कारसेवकों का पिंडदान
मामले की जांच में जुटी जीआरपी पुलिस
जीआरपी के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसे के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जीआरपी पुलिस जांच में जुटी है। किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है यह आकलन के बाद पता चल सकेगा।