यात्रीगण कृपया ध्यान दें! UP-बिहार-पंजाब रूट की ये ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट...

Edited By Harman Kaur,Updated: 14 Jan, 2023 01:31 PM

these trains of up bihar punjab route will be affected for a week

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के फिरोजपुर मंडल पर स्थित सानेहवाल-अम्बाला- सहारनपुर रेलखंड पर 16 से 30 जनवरी, 2023 तक सिगनलिंग कार्य (Signaling Work) और सानेहवाल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य....

Indian Railways News: उत्तर रेलवे (Northern Railway) के फिरोजपुर मंडल पर स्थित सानेहवाल-अम्बाला- सहारनपुर रेलखंड पर 16 से 30 जनवरी, 2023 तक सिगनलिंग कार्य (Signaling Work) और सानेहवाल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work), इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (Electronic Interlocking) कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द (Cancel) कर दिया गया और कुछ को डायवर्ट (Divert) किया गया है। जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

PunjabKesari
ये भी पढ़े...
Banda News: घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर किया Suicide, अनाथ हुए तीन मासूम बच्चे
संगम पर मकर संक्रांति के स्नान के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, पुण्यकाल की मान्यता रखने वाले रविवार को लगाएंगे डुबकी

जानें कोनसी ट्रेनें होंगी CANCEL:-

  • जयनगर से 17, 20, 22 एवं 24 जनवरी 2023 को चलने वाली ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 15, 18, 20, 22 एवं 25 जनवरी 2023 को चलने वाली ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी से 20 जनवरी 2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर ट्रेन निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 18 जनवरी,2023 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन निरस्त रहेगी।

    PunjabKesari

ये भी पढ़े...
सड़क किनारे पेशाब करना युवक को पड़ा भारीः अज्ञात बाइक सवारों ने युवक के गुप्तांग पर मारी गोली, हालत गंभीर
Tent City Varanasi: पर्यटकों के लिए खुल गए है टेंट सिटी के द्वार, जानें बुकिंग कराने के लिए कितना करना होगा भुगतान


इन ट्रेनों को किया जाएगा DIVERT:-

  • जयनगर से 15, 17 एवं 24 जनवरी,2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-चण्डीगढ़-सानेहवाल-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी और ट्रेन राजपुरा, सरहिन्द, गोविन्दगढ़ एवं खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • जयनगर से 22 जनवरी,2023 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-राजपुरा-धुरी जं0-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी सरहिन्द, गोविन्दगढ़ एवं खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) से 18 जनवरी,2023 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अम्बाला-चण्डीगढ़-सानेहवाल-लुधियाना के रास्ते चलाई जाएगी।
  • अमृतसर से 24 जनवरी,2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लुधियाना-धुरी जं0-राजपुरा के रास्ते चलाई जाएगी और यह ट्रेन खन्ना एवं सरहिन्द स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!