पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों संग SDM ने की अभद्रता, गाली देकर कहा- इतना मारूंगा कि...

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 18 Apr, 2021 07:46 PM

the sdm with the polling party employees abused abused and said

उत्तर प्रदेश चित्रकूट इंटर कॉलेज में ड्यूटी कर रहे पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों संग एसडीएम सदर कर्वी रामप्रकाश के गाली गलौज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश चित्रकूट इंटर कॉलेज में ड्यूटी कर रहे पोलिंग पार्टी के कर्मचारियों संग एसडीएम सदर कर्वी रामप्रकाश के गाली गलौज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी खड़ी लैंग्वेज में सबके सामने पोलिंग पार्टीयों के कर्मचारी को कह रहे हैं कि साला हरामी सब समझा दूंगा...समझा। इतना मारूंगा न कि दिमाग सही पड़ जायेगा साला हरामी कहीं का।

पूरा मामला चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी का है। जहां चुनाव डियूटी कर रहे पोलिंग पार्टी के कर्मियों से एसडीएम सदर रामप्रकाश ने डंडा उठाकर बत्तमीजी की। अपनी पावर का हनक दिखाकर पुलिस को बुला पोलिंग पार्टी के कर्मचारी को अरेस्ट भी करवा दिया। वहीं अध्यापकों ने मामले को किसी तरह शांत कराया। अभद्रता का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!