यूपी में रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, राज्य सरकार ‘‘इन्वेस्टर्स समिट’’ का खर्च जनता से वसूलना चाहती है : अखिलेश... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 07 Feb, 2023 07:41 PM

लखनऊ : सात फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया करीब 24 प्रतिशत बढ़ाये जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा...

लखनऊ : सात फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया करीब 24 प्रतिशत बढ़ाये जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य सरकार ‘‘इन्वेस्टर्स समिट’’ का खर्च जनता से वसूलना चाहती है। यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘बस का किराया 24 प्रतिशत बढ़ाकर क्या उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ‘‘इन्वेस्टर्स समिट’’ का खर्चा जनता की जेब से निकालना चाहती है 

यूपी में रोडवेज बसों का सफर हुआ महंगा, अब एक रुपए 30 पैसे प्रतिकिलोमीटर देना होगा किराया
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्‍य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की साधारण बसों (Roadways Bus) में अब यात्रियों (Passenger) को प्रति किलोमीटर एक रुपए 30 पैसे का भुगतान करना होगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को 

रोडवेज बसों का किराया बढ़ने पर अखिलेश ने किया BJP पर हमला, बोले-  इन्वेस्टर्स समिट का खर्च जनता से वसूलना चाहती है राज्य सरकार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रोडवेज बसों (roadways bus) का किराया करीब 24 प्रतिशत बढ़ाए जाने पर समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले में बात करते हुए मंगलवार को भारतीय जनता

21 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी बजट, महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों के साथ... विकास पर रहेगा फोकस
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट second budget 21 फरवरी को पेश करने जा रही हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस बजट में सरकार समाज के सभी वर्गों महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों के साथ ही प्रदेश में...

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- मोहन भागवत का बयान हमारे लिए ‘मार्गदर्शन'
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिन्दू समाज में जाति व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान को ‘‘हम लोग मार्गदर्शन मानते हैं''। मौर्य की गिनती अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 

राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी के ऐलान के बाद जिला और नगर इकाई का ऐलान कर सकती हैं सपा, कवायद तेज
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव Assembly Elections में मिली हार के बाद से ही भंग समाजवादी पार्टी Samajwadi Party ने धीरे-धीरे अपनी सभी इकाईयों का ऐलान करना शुरु कर दिया हैं। पहले 57 प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी करने के बाद सपा ने करीब 10 दिन पहले अपने.

इकबाल अंसारी और परमहंस आचार्य ने की समान नागरिक आचार संहिता को लागू करने की मांग, बोले- मुद्रा एक है तो कानून भी हो एक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक तरफ जहां मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड (Muslim Personal Law Board) समान नागरिक संहिता (uniform civil code) को लेकर विरोध जता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अयोध्या (Ayodhya) में हिंदू संत और मुस्लिम पक्षकार साथ 

त्रिपुरा में बोले CM योगी, कहा- कम्युनिस्ट शासन के दौरान राज्य के सामने पहचान का संकट था
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : 16 फरवरी को त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने चुनाव प्रचार में अपना पूरा दमखम लगा दिया हैं। जिसके तहत आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) राज्य के दो दिवसीय

यमुना एक्सप्रेस-वे पर Accidents के बाद 11 KM घसीटा युवक का शव, टोल प्लाजा पर गाड़ी रुकी तो दो टुकड़ों में मिली बॉडी
यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली के कंझावला जैसा हादसा समाने आया है जहां पर कार में फंस कर एक शव करीब 11 किलोमीटर तक घसीटा। घटना की जानकारी उस समय हुई जब कार मथुरा टोल पर काड़ी रुकी।

Road Accident: भीषण सड़क हादसे में हुई ADJ पूनम त्यागी की मौत, डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में घुसी कार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri)  जिले में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। जहां पर जिले में तैनात ADJ (पॉक्सो) पूनम त्यागी (Poonam Tyagi) की कार डिवाइडर से टकरा गई और पीछे से ट्रक में घुस गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी 

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे सपा सांसद ST हसन, सहायक और कार चालक घायल
उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन की कार मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस दौरान कार में सवार उनकी पत्नी, सांसद के निजी सहायक और ड्राइवर घायल हो गए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!