इंस्टाग्राम वाली दुल्हन शादी वाले दिन हुई गायब, बारात स्टेशन पर से ही लौटी वापस—असल कहानी सुनकर पूरा गांव भी दंग!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 06:39 AM

the instagram love story ended in such a way that everyone was left stunned

Saharanpur News: सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी शादी के दिन ही टूट गई, जब दुल्हन अचानक फोन बंद कर गायब हो गई। यह घटना इलाके में चर्चा का बड़ा विषय.......

Saharanpur News: सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी शादी के दिन ही टूट गई, जब दुल्हन अचानक फोन बंद कर गायब हो गई। यह घटना इलाके में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है।

इंस्टाग्राम चैट से शुरू हुई कहानी
युवक और युवती की पहली मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। कुछ दिनों तक बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। युवती ने अपने परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, पर युवक और उसका परिवार रिश्ते के लिए तैयार हो गया।

2 दिसंबर को तय हुई थी शादी
दोनों परिवारों की सहमति के बाद 2 दिसंबर की तारीख शादी के लिए तय कर दी गई। दूल्हे के घर में तैयारियों का माहौल था। हल्दी और तेल की सभी रस्में धूमधाम से हुईं और बारात बरेली ले जाने की तैयारियां पूरी कर ली गईं। हालांकि दुल्हन ने सिर्फ इतना बताया था कि बारात बरेली लेकर आनी है, लेकिन ना उसने गांव बताया और ना ही मोहल्ला। दूल्हे को लगा कि वह शादी के दिन लोकेशन भेज देगी।

बारात स्टेशन पहुंची पर दुल्हन का फोन हुआ बंद
बारात सज-धजकर देवबंद रेलवे स्टेशन पहुंची। कुछ लोग ट्रेन से और कुछ गाड़ियों से बरेली जाने की तैयारी कर रहे थे। दूल्हे ने दुल्हन को कॉल कर लोकेशन पूछने की कोशिश की, लेकिन फोन लगातार कटता रहा। कई बार प्रयास करने के बाद फोन पूरी तरह स्विच ऑफ हो गया।

दूल्हा करता रहा इंतजार, 2 घंटे बाद टूटी उम्मीद
लगभग 2 घंटे तक दूल्हा और उसके परिवार वाले उम्मीद लगाए बैठे रहे कि शायद दुल्हन का फोन आए। लेकिन जब कोई संपर्क नहीं हुआ, तो बारातियों में तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं। अंत में मायूस होकर बारात को वापस लौटना पड़ा।

कार का लालच होने की भी चर्चा
गांव में यह भी चर्चा है कि युवती ने युवक को दहेज में कार दिलाने की बात कही थी। इसी भरोसे में युवक अपने दोस्तों के साथ शोरूम जाकर ब्रेजा कार भी पसंद कर आया था। अब लोग इस पूरे मामले को धोखाधड़ी या किसी तरह की शरारत बता रहे हैं।

परिवार ने नहीं दी शिकायत
घटना के बाद दूल्हे के परिवार ने बदनामी के डर से ना तो अपना नाम उजागर किया और ना ही पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई। गांव में यह मामला अब चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्तों को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!