Edited By Imran,Updated: 27 Aug, 2024 12:11 PM
यूपी के आगरा में हिंदूवादी संगठन से जुडे़ पदाधिकारी रात 12 बजे आरती की थाली लेकर जामा मस्जिद पहुंच गया। जन्माष्टमी पर आरती करने पहुंचे व्यक्ति को देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आगरा: यूपी के आगरा में हिंदूवादी संगठन से जुडे़ पदाधिकारी रात 12 बजे आरती की थाली लेकर जामा मस्जिद पहुंच गया। जन्माष्टमी पर आरती करने पहुंचे व्यक्ति को देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम गोपाल चाहर है। गोपाल चाहर अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रदेश संयोजक है। फ़िलहाल पुलिस गोपाल से पूछतछ कर रही हैं। पदाधिकारी का कहना था कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे श्रीकृष्ण के विग्रह दबे हैं।
बताया जा रहा है कि थाना मंटोला क्षेत्र में रात 12:00 बजे गोपाल चाहर जामा मस्जिद के सामने आरती की थाल लेकर पहुंचा। इस दौरान कर रही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी गोपाल चाहर से पूछताछ की जा रही है बता दें कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान केशव देव के विग्रह दबे होने का मामला कोर्ट में अभी विचाराधीन।