Edited By Ramkesh,Updated: 09 Dec, 2024 06:13 PM
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना अंतर्गत स्थित मदरसा में शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। जहां होमवर्क न करके आने से शिक्षक छात्रा पर इस कदर नाराज हो गया कि उसे तालिबानी सजा दे दी। आरोप है कि पहले छात्रा की जमकर पिटाई की उसके बाद...
लखनऊ, (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना अंतर्गत स्थित मदरसा में शिक्षक की क्रूरता का मामला सामने आया है। जहां होमवर्क न करके आने से शिक्षक छात्रा पर इस कदर नाराज हो गया कि उसे तालिबानी सजा दे दी। आरोप है कि पहले छात्रा की जमकर पिटाई की उसके बाद भी आरोपी शिक्षक का मन नहीं भरा तो उसकी सलवार को उतार कर जमकर पीटा उसके बाद उसके सिर को दीवाल में कई बार टक्कर मारा जिससे छात्रा बेहोश हो गई। आनन- फानन में परिजन अस्पताल ले गए जहां पर इलाज के बाद बच्ची हो होश आया।
उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को शिकायत की लेकिन, आरोप है कि पुलिस ने मामले में गोलमोल करते हुए सुलह कर दिया। जब इस बात से छात्र के परिजन संतुष्ट नहीं हुई तो पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
परिजनों का आरोप
छात्रा के पिता का आरोप है, कि शिक्षक द्वारा उसकी बेटी के सलवार यानी कपड़े उतार कर शिक्षक द्वारा पीटा गया। उसे बिना कपड़े के खुली जगह पर खड़ा किया गया। इसके बाद उसकी बेटी बेहोश हो गई. जिसको लेकर अस्पताल में डॉक्टर के पास भर्ती कराया गया, और डॉक्टरों ने इंजेक्शन दिया जिसके बाद में उसकी बेटी को होश आया।
चौकी इंचार्ज का कारनामा हुआ उजागर
चौकी इंचार्ज राज बहादुर सिंह बीते रविवार को पहले मामले को दबाने की कोशिश और कार्रवाई न करते हुए मदरसा के शिक्षक के बचाव में पीड़ित पिता के ऊपर दबाव बनाते हुए समझौता कर दिया गया। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया।
मदरसा के प्रधानाचार्य ने आरोप को बताया बेबुनियाद
बाइट मदरसा के प्रधानाचार्य अब्दुल खुदुस्स जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक द्वारा शब्द यानी पाठ याद न करने को लेकर छात्र को फटकार लगाई गई ,मारपीट की बात जो की निराधार है वही जब शिक्षक के बारे में जानकारी ली गई तो ,उन्होंने बताया कि शिक्षक को पुलिस अपने साथ ले गई है ,और पूछताछ कर रही है। डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 वर्षीय मासूम बच्ची की पिटाई का मामला सामने आया है, और उसके साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है .जिसको संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई। मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।