अचानक ही बीच सड़क पर चंदौली में बरसने लगे नोट, मच गई लूट

Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Feb, 2020 12:01 PM

suddenly the notes started raining in chandauli on the middle of the road

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार की शाम के रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड दो ठग चाबी बनाने के लिए घूम रहे थे। इम्तियाज पुत्र मुख्तार ने अपने मोटरसाइकिल की चाबी बनवाई।

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार की शाम के रामनगर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड दो ठग चाबी बनाने के लिए घूम रहे थे। इम्तियाज पुत्र मुख्तार ने अपने मोटरसाइकिल की चाबी बनवाई। इस पर दोनों व्यक्तियों ने घर के अन्य आलमारी या बाक्स की चाबी बनाने की जिद करने लगे। जिस पर मुख्तार की पत्नी नजमा ने घर के आलमारी की चाबी की डुप्लीकेट बनाने को दिया। जिसे दोनों ने बनाने के दौरान टेड़ा कर दिया। इस दौरान दोनों युवक घर की आलमारी को देखकर चाबी बनाने की बात कही। जिसे नजमा घर में ले गई।

PunjabKesari

कुछ देर बाद जब चाबी नहीं बनी तो दोनों दूसरे दिन आकर बनाने की बात कहकर चले गए। शक होने पर नजमा ने पुन: चाबी से आलमारी खोला तो अलमारी खुलगई और उसमें रखा गया एक लाख रुपये नकद गायब मिले।

आनन फानन में परिजन मोटरसाइकिल से दोनों को खोजने निकले। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों पड़ाव जाने वाले आटो में बैठ कर गए हैं। परिजनों ने भी पीछा किया और जाम के कारण आटो चौराहे पर फंसी हुई थी। जहां ठगों को देखते ही परिजन पहचान गए। पकड़े जाने के भय से ठगों ने रुपये उड़ा दिया। चौराहा पर अचानक से हुई नोट की बरसात से लोग अचंभित हो गए। आसमान से गिरते नोट को लूटने में लोग जुट गए। तभी एक आटो से दो व्यक्ति सरदार के वेश में निकल कर भागने लगे। जिस पर वहां पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अरोपियों से पूछताछ किया तो पता चला कि ऐ लोग ठगी का कार्य करते थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!