Edited By Imran,Updated: 21 Aug, 2024 01:47 PM
यूपी के प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से सपा के प्रत्याशी रह चुके अमरनाथ मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेता जी हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से लोकसभा चुनाव में फूलपुर सीट से सपा के प्रत्याशी रह चुके अमरनाथ मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेता जी हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
जानिए क्या था मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज की प्रीतम नगर कॉलोनी में एसटीपी से सटी हुई कुछ जमीन है, जिस पर पिछले दो-तीन सालों से गणेश पूजा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूजा कमेटी और मोहल्ले के लोग शामिल होते हैं और 9 दिनों तक चलने वाली इस गणेश पूजा में कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। सितंबर में फिर से गणेश पूजा होनी है। इसलिए जमीन को साफ करने के लिए नगर निगम को बुलाया गया था। नगर निगम की टीम सफाई कर ही रही थी कि वहीं अमरनाथ मौर्या पहुंच गए और सफाई का विरोध करने लगे। जब नगर निगम के कर्मचारी नहीं माने तो वो अपनी राइफल लेकर कर्मचारी से बात करते हुए और राइफल लेकर एक तरफ दौड़ पड़े। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं इस घटना को लेकर सपा नेता अमरनाथ बताया कि ये हमारी जमीन है और इस पर हमारी बाउंड्री है जिसके कागजात भी हैं। वहीं भारतीय किसान यूनियन के लोगों का कहना है ये विवेकानंद पार्क है और यह पार्क की जमीन है। जिस पर हर साल गणेश पूजा आयोजित होती है। जिसकी साफ सफाई करवाई जा रही है, लेकिन सपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं और जबरन इस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।