Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Dec, 2025 06:11 PM

बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता रॉनी मोरिया का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी खुद डिनो मोरिया ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने अपने पिता की पुरानी और अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक...
UP Desk : बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता रॉनी मोरिया का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी खुद डिनो मोरिया ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने अपने पिता की पुरानी और अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक बेहद भावुक संदेश लिखा, जिसमें अपने जज्बात खुलकर बयां किए।
डिनो मोरिया ने लिखा इमोशनल पोस्ट
डिनो मोरिया ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि वे उन्हें अपना गुरु, हीरो और सबसे बड़ी प्रेरणा मानते थे। अपने पोस्ट में उन्होंने अपने पिता से मिली सीखों का जिक्र करते हुए कहा कि जिंदगी को पूरे जोश और ईमानदारी के साथ जीने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली। डिनो ने लिखा कि उनके पिता उन्हें हंसना, मेहनत करना, प्रकृति से जुड़ना, अच्छा इंसान बनना और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना सिखाते थे।
'वे मेरे गुरु, मेरे हीरो, मेरे पिता थे'
डिनो ने अपने पिता के लिए लिखा, “मेरे लिए ये सारे गुण एक ही इंसान में थे- मेरे गुरु, मेरे हीरो, मेरे पिता। जिंदगी के सबक सिखाने के लिए धन्यवाद पापा। हम आपको बहुत मिस करेंगे। मुझे यकीन है कि आप जहां भी होंगे, वहां खुशियां बांट रहे होंगे।”
बॉलीवुड सितारों ने परिवार को दी सांत्वना
डिनो मोरिया की इस भावुक पोस्ट के बाद बॉलीवुड से जुड़े कई सितारों ने कमेंट कर उन्हें और उनके परिवार को सांत्वना दी। बिपाशा बसु, मलाइका अरोड़ा, संध्या मृदुल, चंकी पांडे, शिबानी दांडेकर अख्तर, विशाल ददलानी, अमृता अरोड़ा और बख्तियार ईरानी समेत कई कलाकारों ने शोक व्यक्त किया। गौरतलब है कि रॉनी मोरिया इटालियन मूल के थे। डिनो मोरिया ने अपने जीवन के शुरुआती 11 साल इटली में बिताए, जिसके बाद वे भारत आकर बसे।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट जगत में हड़कंप! 4 भारतीय खिलाड़ियों पर Match Fixing का आरोप, बोर्ड ने किया सस्पेंड, FIR भी दर्ज; जानें पूरा मामला
Match Fixing : भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर खेल की ईमानदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के दौरान सामने आए एक गंभीर भ्रष्टाचार मामले में असम क्रिकेट एसोसिएशन ने कड़ा कदम उठाते हुए चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस फैसले से टूर्नामेंट की निष्पक्षता को लेकर गहरी चिंता जताई जा रही है ... पढ़ें पूरी खबर....