'सुधर के रहो,भाषण थोड़ा सही से दिया करो, नहीं तो...' समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को किस गिरोह से मिली धमकी?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Mar, 2025 07:05 AM

samajwadi party spokesperson receives threat from lawrence bishnoi gang

Bahraich News: कुख्यात अपराधी गिरोह से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक खान को कथित तौर पर फोन पर धमकी दी है। पुलिस ने बीते रविवार को बताया कि 2 दिन पहले की गई इस फोन कॉल के सिलसिले में...

Bahraich News: कुख्यात अपराधी गिरोह से जुड़े होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक खान को कथित तौर पर फोन पर धमकी दी है। पुलिस ने बीते रविवार को बताया कि 2 दिन पहले की गई इस फोन कॉल के सिलसिले में जांच शुरू कर दी गई है। टेलीविजन समाचार चैनलों पर होने वाली बहसों में मुखर होकर समाजवादी पार्टी का बचाव करने के लिए मशहूर तारिक खान के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गैंग द्वारा धमकी देने का एक ऑडियो शनिवार शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को गिरोह से मिली धमकी
सपा प्रवक्ता तारिक खान ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि लगभग 2 महीने से मुझे फोन पर गाली गलौज व धमकियों के फोन आते थे, लेकिन मैं उन्हें नजरअंदाज करता था। शुक्रवार रात को जो फोन आया उसने मुझसे गाली गलौज की भाषा में बात की, फिर उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की बात की। उसने धमकी दी तो मैंने इसे गंभीर मामला समझते हुए अपनी जिम्मेदारी समझकर बहराइच के पुलिस अधीक्षक और अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सूचना दी। अब इस बातचीत का ऑडियो कहीं से वायरल हो गया है।

जानिए, क्या कहना है समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तारिक खान का?
तारिक ने कहा कि मैंने एसपी साहब से कहा है कि यह भी हो सकता है कि ये कोई फर्जी आदमी हो, लेकिन फिर भी उसका पकड़ा जाना जरूरी है। मैंने शुक्रवार की बातचीत तथा अन्य पुरानी जानकारी पुलिस को उपलब्ध करा दी है। तारिक खान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है, अखिलेश ने उन्हें (तारिक को) आगे की कार्रवाई के लिए मंगलवार को लखनऊ बुलाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष यदि आवश्यकता समझेंगे तो प्रदेश के डीजीपी से मिलकर घटना की जानकारी दी जाएगी।

पढ़िए, ऑडियो रिकॉर्डिंग में गिरोह का गुर्गा क्या बोला
बताया जा रहा है कि एक न्यूज एजेंसी के पास मौजूद ऑडियो रिकॉर्डिंग में गिरोह का कथित गुर्गा अपनी बातचीत की शुरुआत ‘‘नंबर तेरा ना आ जाए, सुधर के रहो'' से करता है। बीच-बीच में अभद्र शब्दों व धमकी जैसी टोन में ‘‘सुधर के रहो'', ‘‘भाषण थोड़ा सही से दिया करो'', ‘‘नंबर आ जाएगा तेरा‘‘, ‘‘करके दिखाना पड़ेगा'', जैसे वाक्य बोलता है। फोन करने वाला कहता है कि  मैं लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से बोल रहा हूं। बातचीत में जैसे ही तारिक खान कहते हैं, बिश्नोई! ये कौन है, हम नहीं जानते, इस पर बौखलाकर बिश्नोई का कथित साथी बोलता है, ‘‘ये कौन है, पता चलेगा, रूक दो तीन दिन, बताता हूं- दो तीन दिन में, रूक जा बताता हूं, चल खत्म!'' इसके साथ ही अभद्र शब्दों के साथ वह फोन बंद कर देता है।

जानिए, क्या कहना है अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा का?
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कॉल वास्तव में बिश्नोई गिरोह द्वारा किया गया हो अथवा कोई फर्जी कॉलर हो, लेकिन हमने इसे काफी गंभीरता से लिया है। कॉल करने वाले का नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसे ट्रेस किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!