Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Jun, 2023 03:28 PM

Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। जहां पर बभनी थाना क्षेत्र में एक ही बाइक पर सवार चार लोगों के पुलिया से नीचे गिरने के कारण तीन की मौके पर ही मौत हो गई है...
Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है। जहां पर बभनी थाना क्षेत्र में एक ही बाइक पर सवार चार लोगों के पुलिया से नीचे गिरने के कारण तीन की मौके पर ही मौत हो गई है और गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया। घायल को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस सुत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह बभनी थानाक्षेत्र में बभनी-सांगोबांध मार्ग पर ग्रामीणों ने कोंगा गांव के पास पुल के नीचे एक बाइक को क्षतिग्रस्त हाल में देखा। ग्रामीण जब पुल के नीचे पहुंचे तो पास में तीन शव भी पड़े थे। ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। मृतकों की पहचान दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गोहड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश (16) पुत्र रामूचेरो, रामप्यारे (18) पुत्र तुलसीदास चेरो और छत्तीसगढ़ के गिरवानी गांव निवासी धनराज (22) पुत्र स्व. बालशाह के रूप में हुई। हादसे में रामसूरज (14) पुत्र फूलशाह गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ेंः Keshav Prasad Maurya: अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी CM ने किया पलटवार, कहा- "क्या अगला चुनाव अमेरिका में लड़ेंगे"

बाइक सवार चारों युवक आपस में थे रिश्तेदार
वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि, गुरुवार की रात चारों एक बारात में शामिल होने चौना जा रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बभनी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बाइक सवार चारों युवक आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सागोबाध प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।