Edited By Ramkesh,Updated: 10 Dec, 2025 05:22 PM

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवीन मंडी के पास बुधवार को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नवीन मंडी के पास बुधवार अपराह्न...
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नवीन मंडी के पास बुधवार को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नवीन मंडी के पास बुधवार अपराह्न अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया। चंदौली सदर कोतवाली थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान इलिया थाना क्षेत्र स्थित गोसवारी गांव के रहने वाले पूज्यकमल (33) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।