Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Sep, 2025 12:15 PM

उत्तर प्रदेश के नोएडा में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे एक करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया .....
नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर उनसे एक करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने ठगी की रकम में से 17 लाख 48 हजार रुपये को 'फ्रीज' करवाया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-62 में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी को साइबर अपराधियों ने धन शोधन के मामले में संलिप्त होने का भय दिखाकर तीन दिन तक 'डिजिटल अरेस्ट' करके उनसे एक करोड़ 70 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। इस घटना की शिकायत 16 सितंबर को सेवानिवृत्त अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने थाना साइबर अपराध पुलिस में दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही साइबर अपराध पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम को बिहार के प्रिंस कुमार, अवनीश कुमार और विद्यासागर यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर जांच करने पर पता चला कि इनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में छह से अधिक शिकायत दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खाते में ठगी की रकम गई थी। पुलिस अपराध में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।