GRP सिपाही ने वर्दी को किया शर्मसार, पूछताछ के बहाने सरकारी आवास पर महिला से किया दुष्कर्म

Edited By Ramkesh,Updated: 14 May, 2022 05:43 PM

raped the woman at the official residence on the pretext of interrogation

त्तर प्रदेश के चंदौसी जीआरपी थाना क्षेत्र से वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला अपने पति से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर जा रही थी। ट्रेन चंदौसी में रुकी तो सभी यात्री उतर गए लेकिन वह बोगी में बैठी रही। इस दौरान आरपीएफ...

सम्भल: उत्तर प्रदेश के चंदौसी जीआरपी थाना क्षेत्र से वर्दी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक महिला अपने पति से नाराज होकर ट्रेन में बैठकर जा रही थी। ट्रेन चंदौसी में रुकी तो सभी यात्री उतर गए लेकिन वह बोगी में बैठी रही। इस दौरान आरपीएफ का एक सिपाही ने महिला से पूछताछ के बहाने उसे अपने कमरे पर ले गया। आरोप है कि सिपाही ने महिला से दुष्कर्म किया। जब महिला वापस अपने घर मुरादाबाद पहुंची और परिवार को घटना की जानकारी दी। इस पर महिला के पति ने जीआरपी थाने पहुंचकर सारा मामला पुलिस को बताया। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया।

अपर्णा गुप्ता बताया महिला से आरोपी के नाम को पता करने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं बता पाई। उसके बाद जीआरपी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की महिला से पहचान कराई गई। बावजूद भी पीड़िता  ने आरोपी की पहचान नहीं कर पाई।  उसके बाद जीआरपी मुरादाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार महिला और उसके पति को लेकर चंदौसी पहुंचे वहां पर महिला ने आरोपी के कमरे की पहचान कर ली। फिर पता चला कि यहां पर एक जीआरपी का सिपाही रहता है। इसी दौरान आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया। उन्होंने बताया महिला को मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!