Edited By PTI News Agency,Updated: 17 Apr, 2021 01:21 AM

नोएडा,16 अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने के आरोप में शुक्रवार को 4,428 व्यक्तियों का चालान किया। पुलिस ने इनसे 4,61,500 रुपये का जुर्माना वसूला है।
नोएडा,16 अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने के आरोप में शुक्रवार को 4,428 व्यक्तियों का चालान किया। पुलिस ने इनसे 4,61,500 रुपये का जुर्माना वसूला है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को सार्वजनिक स्थान पर मास्क के बिना घूम रहे 4,428 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनसे 4,61,500 रूपए का जुर्माना वसूला गया।
उन्होंने बताया कि 12 व्यक्तियों पर एक-एक हजार रुपये की दर से चालान किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराने के लिए गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार तथा जनपद के सभी पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी जगह-जगह जांच कर रहे हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।