यूपी में 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में अग्रिम पेंशन राशि अंतरित

Edited By PTI News Agency,Updated: 03 Apr, 2020 07:57 PM

pti uttar pradesh story

लखनऊ, तीन अप्रैल (भाषा) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विभिन्न पेंशन योजनाओं के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 871 करोड़ रूपए से अधिक की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया।

लखनऊ, तीन अप्रैल (भाषा) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विभिन्न पेंशन योजनाओं के 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 871 करोड़ रूपए से अधिक की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया।


अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों के खातों में 871.48 करोड़ रुपए की अग्रिम पेंशन राशि का ऑनलाइन अन्तरण किया। इसके अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी के खाते में वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह की एकमुश्त पेंशन अन्तरित की गई है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में पूरा देश 21 दिनों के इस लॉकडाउन की कार्रवाई में सहभागी बन रहा है। गरीबों, वंचितों और निराश्रितों को प्रदेश सरकार द्वारा हरसम्भव सहायता दी जा रही है। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को मदद देकर प्रदेश सरकार उन्हें सम्बल प्रदान कर रही है।


योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की है कि पांच अप्रैल को रात्रि नौ बजे प्रत्येक देशवासी नौ मिनट के लिए लाइट बन्द कर दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट को जलाएं। ऐसा करने से प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, सीतापुर, चित्रकूट और प्रयागराज के विभिन्न पेंशन लाभार्थियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा पेंशन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी, मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस पी गोयल एवं संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!