आगरा के अस्पताल को क्लीनचिट मिलने पर बोलीं प्रियंका- सरकार ने खत्म की न्याय की उम्मीद

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Jun, 2021 07:37 PM

priyanka said on the clean chit given to the hospital in agra

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की ‘मॉकड्रिल'' के कारण कई मरीजों की कथित तौर पर मौत होने के मामले में आगरा के एक निजी अस्पताल को क्लीन चिट देकर उत्तर...

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की ‘मॉकड्रिल' के कारण कई मरीजों की कथित तौर पर मौत होने के मामले में आगरा के एक निजी अस्पताल को क्लीन चिट देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने मरीजों के परिजन की गुहार को अनसुना कर दिया और न्याय की उम्मीद खत्म कर दी। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विडंबना देखिए। खबरों के अनुसार, आगरा में अस्पताल ने मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके "मॉकड्रिल" की और भाजपा सरकार ने क्लीन चिट देकर जांच की "मॉक ड्रिल" कर दी। सरकार और अस्पताल: दोनों का रास्ता साफ।'' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया कि मरीजों के परिजनों की गुहार को अनसुना कर सरकार ने न्याय की उम्मीद को तोड़ दिया। 

गौरतलब है कि आगरा के इस मामले की जांच के लिए गठित चिकित्सकों की एक टीम ने अस्पताल को क्लीनचिट देते हुए कहा कि इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस अस्पताल में ऑक्सीन की आपूर्ति बंद कर दी गई जिससे 22 मरीजों की मौत हो गई। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!