Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Aug, 2020 05:12 PM
विद्यालय या छात्रों का मंदिर जहां शिक्षा और शिक्षक ही भगवान होते हैं और यही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। मगर उत्तर प्रदेश के बांदा...
बांदाः विद्यालय या छात्रों का मंदिर जहां शिक्षा और शिक्षक ही भगवान होते हैं और यही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। मगर उत्तर प्रदेश के बांदा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से त्रस्त छात्राओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
बता दें कि मामला बबेरू तहसील का है। जहां प्रधानाचार्या पर छात्राओं ने अवैध शुल्क वसूली के लगाए आरोप हैं। छात्राओं ने बताया कि प्रधानाचार्य के पति सभी छात्राओं के ऊपर बुरी नियत भी रखते हैं। इसके साथ ही अभिवावकों द्वारा शिकायत किये जाने पर प्रधानाचार्या उनपर हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी देती है। छात्राओं ने डीएम से मिलकर कार्यवाही करने की मांग की है।