प्रतापगढ़ में ट्रेन पर हाई वोल्टेज ड्रामा! युवक चढ़ा डिब्बे पर, 40 मिनट तक अफरा-तफरी… रेलवे कंट्रोल रूम ने ऐसे बचाई जान कि सब दंग रह गए!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 07:36 AM

pratapgarh news  a crazy young man climbed on top of a train compartment

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रेलवे विभाग और यात्रियों को दहशत में डाल दिया। यह घटना मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के पास हुई। बताया जा रहा है कि संत कबीर नगर के मोहम्मद अनस नामक...

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शनिवार शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसने रेलवे विभाग और यात्रियों को दहशत में डाल दिया। यह घटना मां बेल्हा देवी धाम रेलवे स्टेशन के पास हुई। बताया जा रहा है कि संत कबीर नगर के मोहम्मद अनस नामक युवक ने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के डिब्बे के ऊपर चढ़कर नीचे उतरने से इंकार कर दिया।

हाई वोल्टेज ड्रामा और सुरक्षा उपाय
युवक के इस खतरनाक कदम को देखते हुए रेलवे कंट्रोल रूम ने तुरंत ओवरहेड लाइन की बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे किसी भी संभावित हादसे को टाला जा सका और युवक की जान बच गई।

रेल सेवाओं पर असर
करीब 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। काशी–लखनऊ मार्ग की कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा। इसके अलावा रेलवे फाटक के आसपास लंबा जाम भी लग गया।

पुलिस और रेलवे की टीम ने किया बचाव प्रयास
मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम तुरंत पहुंची और युवक को नीचे उतरने के लिए मनाने लगी। इस दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

यात्री और स्थानीय लोगों में तनाव
घटना के कारण यात्रियों और आसपास के स्थानीय लोगों में काफी समय तक तनाव और डर का माहौल बना रहा।

अगले कदम
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि युवक ने ऐसा क्यों किया और उसके पीछे क्या वजह थी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!