यूपी में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Jul, 2020 01:29 PM

possibility of heavy rains in up meteorological department released alert

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष समय से मानसून आने से अब तक अच्छी बारिश हुई है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में काफी बारिश से धान की फसले डूब गई है जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस वर्ष समय से मानसून आने से अब तक अच्छी बारिश हुई है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में काफी बारिश से धान की फसले डूब गई है जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। मौसम विभाग ने शनिवार 25 जुलाई को पूरे प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में 27 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई या बौछारें पड़ीं। गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 5 सेंटीमीटर बारिश लखीमपुर खीरी के धरौहरा में दर्ज की गई। इसके अलावा कुशीनगर के हाता, मेरठ के मवाना, खीरी के शारदानगर में 4-4, बिजनौर के बाह व धामपुर में 3-3, सोनभद्र के दुद्धी, एल्गिनब्रिज व तुर्तीपार में 2-2 सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।

लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश हुई। पूरा दिन इस इलाके में बादलों का डेरा पड़ा रहा। शुक्रवार को सुबह से शाम के बीच लखनऊ में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!