mahakumb

RRF और PAC की 7 कंपनियां तैनात, ड्रोन से निगरानी... इस वजह से संभल जिले में विशेष अलर्ट पर पुलिस

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Mar, 2025 12:13 PM

police on special alert in sambhal district

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिले में शांति बनाए रखने के लिए कड़े...

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिले में शांति बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

भारी सुरक्षा बल तैनात
मिली जानकारी के मुताबिक, संभल में सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 7 कंपनियां RRF (रैपिड रिस्पांस फोर्स) और PAC (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) की तैनाती की गई है। पुलिस बल को खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

लाइव मॉनिटरिंग और ड्रोन तैनात
बताया जा रहा है कि संभल के संवेदनशील इलाकों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए खास ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

होली के दौरान चौकीदार और लेखपाल तैनात
संभल में होली के दौरान 584 चौकीदारों की तैनाती की गई है, जो संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा, 21 लेखपाल भी तैनात किए गए हैं, जो मस्जिदों की सुरक्षा देखेंगे। होलिका दहन की निगरानी के लिए 250 सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया गया था।

सुरक्षा के लिए शहर को जोन और सेक्टर में बांटा गया
शहर को 29 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है, जहां हर सेक्टर के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में विशेष रूप से RRF की तैनाती की गई है। शहर की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए ASP (एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) और दो CO (सर्कल ऑफिसर) को जिम्मेदारी दी गई है।

होली के जुलूस पर प्रशासन की निगरानी
होली की चौपाई के जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ड्रोन कैमरों के जरिए 12-12 घंटे निगरानी की जा रही है। हर संवेदनशील इलाके में PAC और पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दिया गया है। जामा मस्जिद सहित 10 अन्य मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। होली के जुलूस के रास्ते में आने वाली सभी मस्जिदों को भी तिरपाल से ढकने की व्यवस्था की गई है।इस प्रकार, प्रशासन ने शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!