PM Narendra Modi: बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण, कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Jan, 2023 11:44 PM

pm narendra modi second phase of mp sports mahakumbh in basti

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 जनवरी 2023 को दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बस्ती (Basti) जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 (MP Sports Mahakumbh 2023) के...

लखनऊ, (अश्वनी कुमार सिंह): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 जनवरी 2023 को दोपहर एक बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से बस्ती (Basti) जिले में आयोजित किए जा रहे सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 (MP Sports Mahakumbh 2023) के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है।

खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन
सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा। इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला,रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है।

यह खेल महाकुंभ एक अनूठी पहल है जो जिला बस्ती और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर एवं मंच प्रदान करती है और उन्हें खेल को करियर के एक विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करती है। यह क्षेत्र के युवाओं में अनुशासन, टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और राष्ट्रवाद की भावना पैदा करने का भी प्रयास करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!