नेहा सिंह राठौर के VIDEO को हथियार बना पाक कर रहा भारत के खिलाफ इस्‍तेमाल, BJP विधायक बोले- लोकगायिका ISIS एजेंट; कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर कर रही काम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Apr, 2025 05:15 AM

pakistan is using neha singh rathore s video as a weapon against india bjp mla

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। देशभर की कई पार्टियां और नेता भी पाकिस्तान के विरोध में सेना और प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक साथ खड़े दिख रहे हैं। इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने पोस्ट के जरिए सरकार को निशाना पर ले रही थीं।...

Ghaziabad News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। देशभर की कई पार्टियां और नेता भी पाकिस्तान के विरोध में सेना और प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक साथ खड़े दिख रहे हैं। इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने पोस्ट के जरिए सरकार को निशाना पर ले रही थीं। उनके एक पोस्ट पर लोनी विधायक का गुस्सा फूट पड़ा है। लोनी विधायक ने यूपी डीजीपी को टैग कर नेहा की गिरफ्तारी की मांग कर डाली। साथ ही उन्होंने लिखा कि, @यूपी पुलिस, @डीजीपीयूपी क्या आपकी सायबर टीम सो रही है या माहौल बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है?

 


नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज
दरअसल, नेहा सिंह राठौर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में उन्होंने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि- “इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!” इतना ही नहीं उन्होंने कह दिया कि पीएम मोदी इस मुद्दे को बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट के लिए इस्तेमाल करेंगे। जिसके बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया। जिसके बाद इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर भड़क गए  और रविवार को नेहा राठौर के देश विरोधी ट्वीट और वीडियो संदेश के संबंध में रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने और कठोर कार्रवाई के लिए लोनी थाना कोतवाली में लिखित तहरीर भी दी है।
 


नेहा कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर कर रही काम
नेहा सिंह राठौर की एक्स पोस्ट को लेकर गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यूपी डीजीपी को टैग करके नेहा की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही लिखा कि क्या सायबर टीम सो रही? विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लिखा कि- “@यूपी पुलिस, @डीजीपीयूपी क्या आपकी सायबर टीम सो रही है या माहौल बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है? नेहा राठौर के द्वारा पहलगाम पर लगातार जारी किए जा रहे ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार करने का माध्यम हैं। जो सिर्फ आईएसआई के एजेंट और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेने वाला व्यक्ति ही कर सकता है। लोगों की नृशंस हत्या का बचाव और आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की जगह अपने ही देश की सरकार और सुरक्षाबलों को जिम्मेदार बताना देश के खिलाफ युद्ध और किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा है।”

लखनऊ के हजरतगंज थाने में 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज
उधर, पहलगाम हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने तहरीर दी थी। उसी आधार पर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 


पाकिस्तान ने शेयर किया नेहा सिंह राठौर का वीडियो
नेहा सिंह राठौर का वीडियो पीटीआई प्रमोशन के नाम की आईडी से शेयर किया गया। पाकिस्तान के इस सोशल मीडिया पेज ने गलत दावा करते हुए लिख दिया, 'इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया।'



 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!