Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Dec, 2024 03:04 PM
लखनऊ: बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में विपक्षी दलों के आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा के बाद उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य...
लखनऊ: बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित शाह की कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में विपक्षी दलों के आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा के बाद उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि अब समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा क्योंकि जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाल में राज्यसभा में आंबेडकर को लेकर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस और बसपा ने मंगलवार को आंदोलन-प्रदर्शन की घोषणा की है।
केशव मौर्य ने लगाया ये आरोप
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा, ‘‘भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना जीवन दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस ने उनके विचारों का इस्तेमाल केवल वोटबैंक की राजनीति के लिए किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘करहल में दलित बेटी की हत्या और आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ने पर सपा की चुप्पी, बसपा का बार-बार रंग बदलना और कांग्रेस का घड़ियाली आंसू बहाना, इनके असली चरित्र को उजागर करता है।''
''पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए''
मौर्य ने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘जो लोग गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।'' उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘बाबा साहेब के आदर्शों का इन दलों ने बार-बार अपमान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने ‘सबका साथ, सबका विकास' के जरिए बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। अब सपा, बसपा और कांग्रेस का यह ढोंग नहीं चलेगा। जनता इनकी सच्चाई समझ चुकी है।''