नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा, पत्नी की गुहार पर कोरोना संक्रमण से मृत पति का किया अंतिम संस्कार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Apr, 2021 04:21 PM

noida police conducts funeral of dead person due to infection of covid 19

नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी के मदद मांगने पर पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि सेक्टर 70 में मनोज नामक व्यक्ति...

नोएडा: नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी के मदद मांगने पर पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि सेक्टर 70 में मनोज नामक व्यक्ति की कोविड-19 से शुक्रवार सुबह मौत हो गई। वह घर पर ही संक्रमण का उपचार करा रहे थे। उन्होंने बताया कि मनोज की पत्नी ने आसपास के लोगों से उनके अंतिम संस्कार के लिए मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची थाना फेस-3 पुलिस ने मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाई तथा मामूरा गांव के श्मशान घाट लेकर गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार में लकड़ी आदि की व्यवस्था भी पुलिस ने अपने स्तर से की। पुलिस की इस मानवीय पहल की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!