मुजफ्फरनगर : पुल की रेलिंग तोड़कर हिंडन नदी में गिरा ट्रक, घटना स्थल पर खौफनाक मंजर, हादसे में दो की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Nov, 2024 05:39 PM

muzaffarnagar truck falls into hindon river two killed

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से खौफनाक हादसे का मामला सामने आया है। यहां मिट्टी से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर हिंडन नदी मे गिर गया। जिसमे चार लोग नदी में डूब गए। जिसके चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोगों को बमुश्किल बचाया गया।...

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से खौफनाक हादसे का मामला सामने आया है। यहां मिट्टी से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर हिंडन नदी मे गिर गया। जिसमे चार लोग नदी में डूब गए। जिसके चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोगों को बमुश्किल बचाया गया। हादस होने के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई।

दरसल, पूरा मामला बुढ़ाना थाना क्षेत्र का है। यहां देर रात मिट्टी से भरा हुआ एक ट्रक रेलिंग तोड़कर हिंडन नदी में गिर गया। जिसके चलते ट्रक चालक और परिचालक की मौक हो गई। वहीं दो लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आस पास के लोगों की मदद से सकुशल बाहर निकाला। बता दें कि ट्रक पंजाब के लुधियाना से भट्टे में प्रयुक्त होने वाली मिट्टी को लेकर कस्बा बुढाना के रास्ते से होते हुए मुरादाबाद जा रहा था। हादसे के वक़्त खतरनाक मंजर था। मौके पर आस पास के लोगों का हुजूम देखने को मिला। 

पुलिस ने बताया कि देर रात साढ़े तीन बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि जो कस्बा बुढाना चौकी के पास हिंडन नदी है, उसमें एक ट्रक गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने आगे बताया कि जनता के सहयोग से उस ट्रक में फसे दो व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला और दो व्यक्तियों की डूबने से मौत हो गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!